WordPress Comment के Email Notifications कैसे Disable करें ? – यदि आप WordPress Website चलाते हैं तो जानते होंगे कि उस Website पर Comment करने की भी सुविधा होती है जिसके जरिए आप अपने Readers या Users के साथ Discussion कर सकते हैं। जब कोई भी User आपके Website पर Comment करता है, तो इसका Email Notification भी आता है जिसके जरिए आप यह जान पाते हैं कि आपके Website पर किसी User ने Comment किया है। बहुत सारे लोगों को Email पर Notification आना अच्छा नहीं लगता है इसीलिए वे इस Feature को Disable करना चाहते हैं। किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि WordPress Comment के Email Notifications कैसे Disable करें?
WordPress Comment के Email Notifications कैसे Disable करें ?
WordPress Website यूजर्स को कई ऐसे Feature देता है जो पहले से ही Enable होते हैं। इसमें से कुछ ऐसे भी Feature होते हैं जिनका हम प्रयोग नहीं करना चाहते हैं इसीलिए ऐसे Feature को Disable करना जरूरी होता है। बहुत सारे लोगों को Comment का Email Notification अच्छा नहीं लगता है। यदि आपको भी Comment का Email Notification अच्छा नहीं लगता है तो इस आर्टिकल में हम आपको इस Feature को Disable करने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WordPress पर Comment करने पर Email Notification Feature पहले से ही दिया गया होता है जिसके जरिए यदि कोई यूज़र आपके Blog पर Comment करता है तो आपके Registered Email Address पर इसकी Notification मिलती है। आप वहां से भी इस Comment को Approve या Disapprove कर सकते हैं।
हालांकि यह Feature काफी अच्छा है लेकिन यदि आपका Blog Popular है और उस पर बहुत अधिक Comment आते हैं तो आपका Email इसी Notification से ही भर जाता है, जिसके चलते आपको कोई दूसरा Notification देखने में असुविधा होती है। इसके अलावा बार-बार इस तरह के Notification आने से भी Irritation होने लगता है इसीलिए ज्यादातर बड़े Blogger इस Notification को बंद करके रखते हैं। यदि आप भी Comment के Email Notification Feature को बंद करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके बंद कर सकते हैं।
सबसे पहले अपना WordPress Dashboard ओपन करें और Settiing सेक्शन में जाकर Discussion पर क्लिक करें। यहां पर आपको Email Me Whenever Feature का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको 2 प्रकार के ऑप्शन दिखेंगे। यह दोनों ऑप्शन पहले से ही टिक किए गए होते हैं। यदि आप WordPress Comment Email Notification को Disable करना चाहते हैं तो इन दोनों टिक को Uncheck कर दीजिए इसके बाद सबसे नीचे लिखे Save Changes बटन पर क्लिक कर दें।
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद यदि कोई यूजर आपके Blog पर Comment करता है तो इसका Notification आपके Email पर नहीं जाएगा। यदि आप अपने किसी भी Comment को Moderate करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने WordPress Website के Dashboard के Comment सेक्शन में जाकर उसको अप्रूव या Disapprove करना पड़ेगा। हालांकि बहुत सारे लोग अपने Comment को Approve यदि Disapprove इसी Feature के जरिए करते हैं वह जल्दी अपना Email ओपन नहीं करते हैं। इसीलिए इस Feature को Disable करना ही सही फैसला है।