प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है ? प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का उद्देश्य एवं योजना से जुड़े लाभ – आज इस आर्टिकल में हम आपको एक बहुत महत्वपूर्ण योजना के बारे में जानकारी देंगे। हम आपको बताएंगे प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है? प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का उद्देश्य क्या है? तथा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के क्या लाभ है? अगर आप प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के बारे में जानना चाहते हैं आर्टिकल को आखिरी तक पूरा पढ़ें।
जैसा की आप सभी को पता है हमारे भारत देश मैं 70% से भी अधिक किसान हैं। इन किसानों का मुख्य व्यवसाय अपनी जमीन पर खेती करना है। बहुत सारे किसान ऐसे होते हैं जिनके जमीन के कागज उनके पास नहीं होते हैं। इसी बात का फायदा उठाकर कुछ बाहुबली किसानों की जमीन पर कब्जा कर लेते हैं। देश के कई राज्यों से किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा करने से जुड़े हुए बातें सामने आई हैं। किसानों की इस समस्या को दूर करने के लिए तथा किसानों को उनके संपत्ति का ब्यौरा प्रदान करने के लिए भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की शुरुआत की गई है।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार एक ई ग्राम स्वराज पोर्टल लॉन्च करेगी इस पोर्टल में सरकार देश के जितने भी किसान हैं उनकी कुल संपत्ति का विवरण स्टोर करेगी, और किसानों को उनके संपत्ति से जुड़ा एक प्रॉपर्टी कार्ड प्रदान करेगी। इस प्रॉपर्टी कार्ड में किसान की कुल भूमि की जानकारी होगी।
हमारे देश में बहुत से किसान है जिनके पास उनकी भूमि से जुड़ा कोई पक्का सबूत नहीं है। सबूत ना होने के कारण उनकी जमीन को दबंगों द्वारा हथिया लिया जाता है। सरकार देश के द्वारा हर किसान को एक प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा। इस प्रमाण पत्र में लिखा होगा किस किसान के पास कितनी जमीन है। यह किसान की कुल जमीन का एक प्रमाण पत्र होगा।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की शुरुआत पंचायती राज विभाग मंत्रालय के द्वारा की गई है। देश के कई राज्य प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से जुड़ चुके हैं तथा शेष राज्यों को शीघ्र ही प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से जोड़ा जाएगा।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना कब शुरू की गई ?
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना 24 अप्रैल 2020 को ऑफिशियल रूप से लांच की गई है। 24 अप्रैल 2020 को देश में पंचायती राज विभाग दिवस मनाया जाता है। इसी दिन पंचायती राज मंत्री नरेंद्र तोमर के द्वारा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की घोषणा की गई थी।
ई ग्राम स्वराज पोर्टल क्या है ?
पंचायती राज मंत्री नरेंद्र तोमर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शीघ्र ही देश में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के द्वारा एक ई ग्राम स्वराज पोर्टल भी लॉन्च किया जाएगा। ई ग्राम स्वराज पोर्टल एक ऑनलाइन वेबसाइट है। ई ग्राम स्वराज पोर्टल में देश के सभी किसानों की संपत्ति का विवरण स्टोर रहेगा। जो भी किसान देखना चाहता है कि उसके पास कितनी भूमि है वह ई ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से अपनी भूमि से संबंधित जानकारी देख सकता है।
ई ग्राम स्वराज पोर्टलइस्तेमाल करके कोई भी किसान अपनी संपत्ति से जुड़ा प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड कर सकता है।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना प्रॉपर्टी कार्ड क्या है ?
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के द्वारा देश के हर किसान को एक प्रॉपर्टी कार्ड दिया जाएगा। यह प्रॉपर्टी कार्ड आप ई ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। जो किसान ई ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से अपना प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड नहीं करेंगे उन्हें केंद्र सरकार स्वयं फिजिकल रूप से प्रॉपर्टी कार्ड उपलब्ध कराएगी।
प्रॉपर्टी कार्ड एक विशेष प्रकार का कार्ड है इस कार्ड में लिखा होगा आपके पास कितनी भूमि किस स्थान पर है। यदि आपके पास आपका प्रॉपर्टी कार्ड है तो कोई भी व्यक्ति आपके साथ धोखाधड़ी नहीं कर सकता। अगर आप किसी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो प्रॉपर्टी कार्ड दिखाकर आपको आसानी से लोन मिल जाएगा।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का उद्देश्य बिल्कुल साफ है। बहुत सारी योजनाएं केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के हित में जारी की जाती है लेकिन इस योजना का लाभ डायरेक्ट किसान को नहीं पहुंच पाता। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के द्वारा केंद्र सरकार किसानों को एक प्रॉपर्टी कार्ड मुहैया कराएगी। इस प्रॉपर्टी कार्ड का इस्तेमाल करके देश का कोई भी किसान डायरेक्ट केंद्र सरकार द्वारा लागू की जाने वाली हर योजना का लाभ ले सकता है।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के द्वारा केंद्र सरकार किसानों को उनकी जमीन पर मालिकाना हक दिलाने में मदद करेगी। भोले-भाले किसान बड़े-बड़े साहूकारों के धोखे में आकर अपनी जमीन से हाथ धो बैठते हैं, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से इस प्रकार के धोखाधड़ी में भी कमी आएगी।
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है?ई ग्राम स्वराज पोर्टल क्या है? तथा प्रॉपर्टी कार्ड क्या है? आशा करता हूं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद